पापा बनने जा रहे विराट कोहली को यूं मिली बर्थडे विशेज, बॉलीवुड से लगा बधाईयों का तांताRelated Story

पापा बनने जा रहे विराट कोहली को यूं मिली बर्थडे विशेज, बॉलीवुड से लगा बधाईयों का तांता

अदिति त्यागी - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 32 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। दुबई में अपने टीम और वाइफ अनुष्का के साथ विराट मना रहे हैं अपना जन्मदिन। बर्थडे पर उन्होंने केट काटा और जमकर जश्न हुआ।
विराट जल्द ही पापा बनने जा रहे हैं क्योंकि अनुष्का इन दोनों प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2021 में अपने घर में पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। इसी बीच बॉलीवुड जगत से भी विराट को बर्थडे की शुभकामनायें मिल रही हैं।
विराट को बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर करते हुए यजुवेन्द्र चहल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा हैप्पी हैप्पी बर्थडे विराट भईया।
रकुल प्रीत -

Happppy happppy bdayyy captain @imVkohli ! May you have a year full of numerous centuries and record breaking matches ?? thnkuuu for inspiring the nation by being who you are ?? have a fab day

रकुल प्रीत ने विराट को विश करते हुए ट्वीट किया और लिखा - हैप्पप्पी हैप्पी बर्थडे कप्तान। ! आप एक साल कई शताब्दियों से भरा हुआ हो और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी। थैंक यू पूरे देशको इंस्पायर करने के लिए।
नुसरत भरुचा -

Happy Birthday @imVkohli! May you have more glorious innings ahead in your future and you keep us hooked with your classy batting skills.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत ने विराट के लिए बड़ा ही खास ट्ववीट किया और लिखा -हैप्पी बर्थडे विराट। आप अपने भविष्य में आगे और अधिक शानदार पारी खेलें और आप हमें अपने उत्तम दर्जे का बल्लेबाजी कौशल के साथ दिखाते रहे ।
महेश बाबू -

Wishing one of my favourite cricketers, @imVkohli a very happy birthday!! May you continue to set new records and make India proud? Rock On!! pic.twitter.com/v6NcJWcbjv

साउथ के सुपरस्टार महेश ने विराट को विश करते हुए लिखा - मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक को बधाई, बहुत ही खुश जन्मदिन ही !! आप नए रिकॉर्ड स्थापित करते रहे है और भारत मुस्कुराता रहेगा। रॉक ऑन।
गुरु रंधावा -

Wishing @imVkohli paji a very happy bbirthday ?? pic.twitter.com/lq2UjkMAvT

सिंगर गुरु ने विराट के साथ तस्वीर शेयर की और ट्वीट किया - विराट कोहली पाजी को हैप्पी बर्थडे।
अरमान मालिक -

Happy birthday @imVkohli hope you keep inspiring us with everything that you do! Love and respect ✊?❤️

म्यूजिक सेंसटिव अरमान ने विराट को विश करते हुए ट्वीट किया -हैप्पी बर्थडे विराट कोहली। आप हमेशा हमे ऐसे ही प्रेरणा देते रहें जैसे आप हमेशा करते हो।
किच्चा सुदीपा -

Wshn you greater success and goals @imVkohli. You are an inspiration to many young talents out there.Bst wshs for the remaining matches at IPL.Happy returns... have a fab one.??@RCBTweets pic.twitter.com/2auPiV7iBg


किच्चा सुदीपा ने अपने ट्वीट में लिखा -आपको अधिक से अधिक सफलता और लक्ष्यों को जीतने का आशीर्वाद। आप बाहर कई युवा प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा हैं । आईपीएल में बाकी मैचों के लिए ऑल दी बेस्ट। हैप्पी रिटर्न्स।
बता दें कि विराट और अनुष्का ने साल 2017 में 11 दिसंबर में इटली के टस्कनी में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी । दूल्हा-दूल्हन दोनों ने डिजाइनर सब्यसाजी के डिजाइन किए हुए वेडिंग अटायर पहने और दोनों ही बहुत खूबसूरत दिख रहे थे। विरूष्का की शादी एक फेरी टेल वेडिंग थी। इस शादी की खूब चर्चा हुई। आजतक इनके डेस्टिनेशन वेडिंग की चर्चा होती है। क्रिकेट की दुनिया का ये हीरो आए दिन बीवी अनुष्का के लिए अपने प्यार का इजहार करता रहता है।

Related Story

अन्य समाचार