बेल पत्र एक ऐसा पौधा है जिसके पते से भगवान शिव की खूब पूजा की जाती है ये पते शिव के लिए बहुत अधिक प्रिय होते है। बेल पात्र सवहत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होते है इससे कई बीमारिया बहुत दूर होती है आइए जानते है इससे होने वाले फायदे के बारे में
1. आंखों में इंफैक्शन
अवसर गर्मी के मौसम में आँखो में बहुत अधिक इंफैक्शन हो जाता है और उसे आँखो में सूजन ,खुजली आती है। इस इंफैक्शन को दूर करने के लिए ऐसे में बेल के पतों का रस आँखो में डाल ने से थोड़ा बहुत आराम मिलेगा।
2. एसिडिटी
गलत खान पान की वजह से पेट में गैस बने लगती है ऐसे में काली मिर्च में नमक मिला कर पीने से पेट में गैस से राहत मिलती है।
3. मुंह के छाले
अधिक मसालेदार खाने से शरीर में गर्मी की वजह से छाले होते है। ऐसे में बेल पत्र ,हरा धनिया ,और सौंफ को पीस कर इसकी चटनी बना ले फिर उसका सेवन करे इससे आपके मुँह के छाले ठीक हो जायेगे।
4. खांसी जुकाम
खांसी से छुटकारा पाने के लिए बेल के रस में शेहद मिला कर उसका सेवन करने से खासी जुकाम से राहत मिलती है।