जयपुर।हमारे देश में नवंबर का महीना घुमने वाले लोगों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस महीनें में ना सर्दी अधिक पड़ती है और ना गर्मी लगती है।ऐसे में आप इस महीनें में भारत के कुछ खास खूबसूरत स्थानों की सैर कर सकते है।अगर आप इस महीने में अपनी फैमली, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ किसी बेहतरीन जगह पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको भारत में घुमने के लिए कुछ खूबसूरत जगहों की जानकारी दे रहें है।:—
अल्मोड़ा, उत्तराखंड— भारत के उत्तराखंड राज्य को देवों की भूमि नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हिंदुओं के अधिकत्तर तीर्थस्थल उत्तराखंड में मौजूद है।इसके अलावा उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर अल्मोड़ा बेहद ही खूबसूरत स्थान है, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल है।अल्मोड़ा हिमालय की गोद में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आपको उंची—उंची घाटियों के साथ चारों तरह देवदार के पेड़ ही पेड़ दिखाई देंगे।आप यहां पर ट्रेकिंग करके भी अपनी यात्रा का रोमांच बढ़ा सकते है।आप उत्तराखंड के धार्मिक स्थानों की सैर कर पुंय भी कमा सकते है।
ओरछा, मध्य प्रदेश— नवंबर के महीने में घूमने के लिए मध्य प्रदेश की बेतवा नदी के तट पर स्थित ओरछा सबसे खूबसूरत जगह है। ओरछा शहर खूबसूरती के साथ-साथ स्मारकों, मंदिरों, महलों, और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है।आप यहां पर बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग करते हुए अपने रोमांच का दुगुना कर सकते है।ओरछा में कई ऐतिहासिक इमारतें बनी हुई है, जिसमें आप ओरछा फोर्ट, जहांगीर महल और राम राजा मंदिर की सैर कर सकते है।