सास के साथ मारपीट व हंगामा करते दामाद गिरफ्तार

बेगूसराय। नावकोठी थाना की पुलिस बुधवार को रजाकपुर से एक नशेड़ी को हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार नशेड़ी राजेश पासवान के संबंध में उसकी सास तेतरी देवी ने नावकोठी थाना में उसके विरुद्ध शराब के नशे में गाली गलौज तथा मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका दामाद जो रजाकपुर में ही घर बनाकर रहते हैं, दोपहर से पहले शराब पीकर कहीं से आए और उनके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। उनके हाथ में प्लास्टिक के डब्बे में शराब था। मोबाइल फोन से थाना को सूचित किया गया तो पुलिस अवर निरीक्षक त्रिभुवन कुमार ठाकुर दलबल के साथ पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दो लीटर देसी शराब भी बरामद की गई है। मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार