रोहतास। डेहरी विधानसभा क्षेत्र संख्या 212 के अभ्यर्थियों के साथ एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को मतगणना को लेकर बैठक की। इसमें मतगणना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
एसडीएम ने अभ्यर्थियों को बताया कि गुरुवार तक प्रपत्र 18 में अभिकर्ता को नियुक्त करने के संदर्भ में फोटो के साथ विवरण दो प्रति में निश्चित रूप से कार्यालय अवधि में जमा कर दें। प्रत्येक गणन (काउंटिग एजेंट) अभिकर्ता के पास एक बैच होगा, जिसमें 212 डेहरी एवं संबंधित अभ्यर्थी के नाम के साथ अभिकर्ता का विवरण उल्लेखित किया रहेगा। कोई भी मतगणना हॉल में इधर-उधर नहीं घूमें। वे केवल अपने निर्धारित टेबल संख्या के निकट ही रहेंगे। मतगणना का कार्य 10 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती प्रारंभ की जाएगी। 8:30 से ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। बताया कि मतगणना हॉल के अंदर अपने साथ नोटबुक, लेखनी लेकर आ सकते हैं। मोबाइल लाना वर्जित है। सभी अपने निर्धारित टेबल पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण ढंग से गणना कार्य का अवलोकन करेंगे। मतगणना कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। गणना कार्यकर्ताओं के खानपान सामग्री के लिए वाहन की अनुमति दी गई है, जो मुख्य द्वार पर ही रहेगा। कोई भी गणना अभिकर्ता मुख्यद्वार के पास आकर नाश्ता या भोजन कर सकता है। हॉल के अंदर अपने साथ पैकेट या पानी का बोतल नहीं ले जा सकते। हॉल में आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 के निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। जिसे ध्यान में रखते हुए अभिकर्ता इसका अनुपालन करेंगे। मतगणना परिणाम आने के बाद अभ्यर्थी या उसके समर्थक किसी भी परिस्थिति में जुलूस अथवा किसी के पक्ष विपक्ष में नारेबाजी नहीं करेंगे। 12 नवंबर तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी। इस दौरान जुलूस निकालना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। बैठक में एएसडीएम विवेक चंद्र पटेल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार के अलावा सभी दल के उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ता मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस