मिलिंद सोमन जो कि अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं आज उनका जन्मदिन हैं। फैंस उन्हें इस दिन ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर वह अपनी पत्नी के साथ गोवा में है। वहीं मिलिंद ने इस मौके पर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जो अब जमकर वायरल हो रही है।
मिलिंद ने शेयर की तस्वीर
दरअसल अपने जन्मदिन पर मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपनी बिना कपड़ों वाली तस्वीर शेयर की है जिसे देख फैंस हैरान रह गए हैं। मिलिंद ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वह समुद्र के किनारे दौड़ते हुए नजर आ रह हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा हैपी बर्थ डे टू मी।
बेहद फिट दिख रहे मिलिंद
View this post on Instagram Happy birthday to me ! . . . #55 @ankita_earthy A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Nov 3, 2020 at 7:59pm PST
Happy birthday to me ! . . . #55 @ankita_earthy
A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Nov 3, 2020 at 7:59pm PST
इस लेटेस्ट पोस्ट में मिलिंद काफी फिट दिख रहे हैं। फैंस मिलिंद की इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर को मिलिंद की पत्नी ने भी शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं मिलिंद
View this post on Instagram Another 15 hour flight and we are back! Still a bit tired from the jetlag but ran a few kilometres and hung an EL after ages.. it shows • • Added a passport pic to see if you are paying attention! • • #core #fitnessaddict #life #love #health #happiness #live2inspire #jetlag #runeverywhere #fridayfitness #fridayface @ankita_earthy A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Oct 23, 2020 at 12:19am PDT
Another 15 hour flight and we are back! Still a bit tired from the jetlag but ran a few kilometres and hung an EL after ages.. it shows • • Added a passport pic to see if you are paying attention! • • #core #fitnessaddict #life #love #health #happiness #live2inspire #jetlag #runeverywhere #fridayfitness #fridayface @ankita_earthy
A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Oct 23, 2020 at 12:19am PDT
आपको बता दें कि मिलिंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपनी फिटनेस वीडियोज और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।