आज करवा चौथ का पावन पर्व हैं जिसमें हर सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत सिर्फ आस्था ही नहीं बल्कि उनके वैवाहिक जीवन और प्यार को भी दर्शाता हैं। पत्नी अपने मन की बात चाहे लफ्जों से बयां ना कर पाए लेकिन इस व्रत को कर पति के प्रति प्रेम को दर्शाती हैं। आज इस कड़ी में हम करवा चौथ के कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जो पति के लिए पत्नी के मन के भाव को बयां करते हैं।चाँद की पूजा करके करती हूँमैं तेरी सलामती की दुआतुझे लग जाए मेरी भी उम्रगम रहे हर पल तुझसे जुदाहैप्पी करवा चौथ
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैंकब तुम आओगे पियाअपने हाथों से पानी पिलाकर तूम, कब गले लगाओगे पिया हैप्पी करवा चौथ अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ बनकर धढकन सीने में मेरे ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ हैप्पी करवा चौथ
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे हैप्पी करवा चौथ करवा चौथ का दिन हैं तुम्हारी यादों से भरे है हम तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी ये सोच के कई बार डरे है हम हैप्पी करवा चौथ
ये भी पढ़े :
# पत्नी का करवा चौथ बनाए स्पेशल, ये गिफ्ट्स देकर लाए उनके चहरे पर मुस्कान
# क्या आपके बच्चों में भी हैं दूसरों पर हाथ उठाने की आदत, जानें कैसे लाए उनमें बदलाव
# आपके पवित्र रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं शादी के बाद की गई ये गलतियां
# इन 4 आदतों के चलते आपके बच्चे नहीं बना पा रहें दोस्त, सुधार की जरूरत
# इन 5 संकेतों से पता चलती हैं अपने पार्टनर के लिए कितना महत्व रखते हैं आप