डिप्रेशन पर लंबी चर्चा के लिए तैयार आमिर खान की बेटी इरा, नया वीडियो किया जारी
पूजा राजपूत - बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान(Aamir Khan) की बेटी इरा खान(Ira Khan) बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में छाई हुई हैं। हाल ही में इरा खान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होने बताया था कि सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्हें 'यौन शोषण' का शिकार होना पड़ा था। इरा ने अपने 'डिप्रेशन'(Depression) के बारे में भी खुलकर बात की थी। बताया था कि जब वह डिप्रेशन में थीं तो किस तरह के दौर से गुजर रही थीं। कैसे उनके मम्मी और पापा ने उन्हें उस दौर में से बाहर निकाला, और मदद की। अब इरा खान ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में इरा ने सभी फैंस को उनके सपोर्ट के लिए 'शुक्रिया' कहा है। इसके साथ ही इरा ने एक शानदार पहल भी की है। अपने डिप्रेशन की वजह का खुलासा करने के बाद इरा इस पर खुली चर्चा(Open Discussion) करना चाहती है।
इरा ने अपना वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है ' मेरा उत्साह बढ़ाने वाले सभी कमेंट्स के लिए शुक्रिया, लेकिन चलिए चर्चा करते हैं। मुझे बताएं कि आप किस बात से सहमत हैं, आप किस बात से असहमत हैं, आपकी क्या राय है। जब तक आप किसी को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं तब तक, असुविधाजनक, अजीब, या स्पष्ट पूछें। कोई निर्णय नहीं। यदि आप विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के इस विचार से सहमत हैं, तो भी देखें'
इरा ने ये पहल कर उन लोगों की मदद करने की कोशिश की हैं, जो अपनी परेशानियों को दूसरों के सामने डिस्कस नहीं कर पाते हैं और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं। जो कि आगे चलकर अवसाद(डिप्रेशन) का रूप ले लेता है।
आपको बता दें, 2 नंवबर को ही इरा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होने अपने डिप्रेशन पर खुलकर चर्चा की थी और उसकी वजह भी बताई थी।
Related Story