बेगूसराय। गढ़पुरा-बेगूसराय पथ में रक्सी गांव के समीप सोमवार की देर शाम मछली विक्रेता दुनही पंचायत के मणिकपुर गांव निवासी बनारसी साहनी के पुत्र विशो साहनी से अपराधियों ने 35 सौ रुपये और मोबाइल लूट लिए। अपराधियों की संख्या तीन बताई गई। इस संबंध में विशो साहनी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि सोमवार की देर शाम सुजानपुर चौक से प्रत्येक दिन की तरह मछली बेच कर अपनी बाइक से विशो घर मणिकपुर से लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने रक्सी गांव से पूर्व हीरो एजेंसी के नजदीक विशो साहनी की बाइक रुकवाई और पिस्तौल का भय दिखाकर जेब से 35 सौ रुपये और मोबाइल लूट कर भाग गए। । पीड़ित ने बताया कि तीन दिन पूर्व सुजानपुर चौक पर मछली बेचने के दौरान मंझौल के पप्पू सहनी का साला जो रोसड़ा बाघोपुर का रहने वाला है, उसने धमकी दी थी कि तुम यहां मछली बेचने नहीं आओगे, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा। फिर भी नियमित रूप से वह मछली बेचने का काम करता रहा। इसी को लेकर उसके साला ने घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
छौड़ाही प्रखंड कार्यालय पर चौकीदार, दफादार ने दिया धरना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस