लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा 1726 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 13 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7०89 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 1726 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। प्रदेश में इस वक्त 22,538 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,58,125 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 53 लाख सात हजार से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।
मौतों की दर में काफी गिरावट हुई है। मई में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत था। जून में यह 3.1, जुलाई में 1.6, अगस्त में 1.3, सितंबर में 1.4 और अक्टूबर में 1.3 रहा जबकि नवंबर में यह अब तक यह 1.25 प्रतिशत है। (एजेंसी)