जागरण संवाददाता, बक्सर : मंगलवार की दोपहर बिहार के राज्यपाल फागु चौधरी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश स्थित अपने आवास मउ के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान बक्सर जिले की सीमा से ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी उनकी आगवानी कर उन्हें बक्सर की सीमा से पार कराने में लगे रहे। सुरक्षा घेरे में राज्यपाल के विशेष कार्केड के अलावा जिला पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल थे।
इसकी जानकारी देते सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि राज्यपाल के आने की जैसे ही सूचना मिली कि जिला पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल के जवान बक्सर की सीमा पर उनकी आगवानी के लिए तैनात हो गए। इस दौरान दोपहर एक बजे के करीब जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही राज्यपाल का काफिला बक्सर गंगा पुल की ओर बढ़ चला। जिसमें राज्यपाल के विशेष सुरक्षा दस्ते के अलावा बक्सर पुलिस के सदर डीएसपी गोरख राम, डुमरांव डीएसपी केके सिंह, दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा औद्योगिक थाना की पुलिस तथा नगर थानाध्यक्ष समेत नगर थाना की पुलिस बल के जवान शामिल रहे। बक्सर गोलंबर आने के बाद वहां से गंगा पुल से होते हुए राज्यपाल का काफिला यूपी के मउ के लिए रवाना हो गया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस