नाखूनों का परफेक्ट शेप पाना चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाएं !

लडकियां और महिलाएं नाखुनों को सजाने के लिए क्या-क्या करती रहती हैं। क्योंकि हाथों की सुंदरता नाखूनों से ही दिखती हैं। नाखूनों को परफेक्ट शेप देना कोई कठिन कार्य नहीं है बल्किन बेहद आसान कार्य है। इसके लिए बस आपको नेल फाइलर की जरूरत पड़ेगी। चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने नाखूनों को परफेक्ट शेप दीजिए और साथ-साथ वक्त-पैसा दोनों की बचत कर सकती हैं। आईये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

पोल्का डॉट्स डिजाइन 2 कलर के बेस कलर और 2 ही कलर के टिप्स के लिए कलर चुनें। 3 नाखूनों पर एक बेस कलर और टिप कलर लगाएं, बाकी 2 पर दूसरा बेस और टिप कलर लगाएं। अब पोल्का डॉट्स ड्रा करें सफ़ेद या अपने मनपसंद रंग से। वैसे आप अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से अधिक रंग भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
शैटर्ड ग्लास नेल्स ये नेलआर्ट काफी ट्रेंड में है। इसे बनाना भी आसान है। नेचुलर कलर की या अपने मनपसंद कलर की नेलपॉलिश लगाकर उसमें सेलोफेन पेपर के छोटे-छोटे टुकड़े चिपका दीजिए। शेटर्ड ग्लास नेल्स डिजाइन तैयार है।
नाखूनों को फाइल करने से पूर्व ये जानना आवश्यक है कि नाखूनों का कौन-सा आकार रखना चाहिए है।
-नाखूनों को फाइल करने से पूर्व अपने हाथों को साबुन तथा पानी से अच्छी तरह धो लीजिए। ऐसा करने से आपके नाखूनों के अंदर छिपी गंदगी साफ होगी। -धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह सुखा लीजिए। अगर आपने हॉट बाथ लिया हो तथा आपके हाथ नम हों तो अपने नाखून फाइल ना कीजिए| -नाखूनों को फाइल आगे-पीछे से नहीं करें बल्कि अंदर की तरफ से जाते हुए नाखूनों के बाहरी हिस्से से लेकर मध्य तक फाइल कीजिए।
जानने के लिए आवश्यक टिप्स - शुरुआत में धीरे-धीरे फाइल कीजिए। ऐसा करने से नाखून एकसमान और खूबसूरत नजर आते हैं। -जब आपके नाखून गीले हैं तो उन्हें फाइल ना कीजिए, क्योंकि ऐसे में वो टूट सकते हैं। -नाखूनों को फाइल करके अधिक छोटा ना कीजिए। -ऐसा करने से आपके नाखून खूबसूरत और चमकदार बनेंगे।
ं-
जानिए कैसे, त्वचा के ढीलेपन को कर सकते दूर ?

अन्य समाचार