आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप सोमवार को भीड़ ने पांच वर्षीय बच्ची को अगवा कर ले जा रहे एक संदिग्ध को रंगे हाथ धर दबोचा तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंची कोईलवर पुलिस ने भीड़ के चंगुल से संदिग्ध को छुड़ाया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए संदिग्ध एवं बरामद बच्ची से पूछताछ की जा रही है। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। पिटाई से घायल संदिग्ध का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया गया। इसे लेकर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पकड़ा गया संदिग्ध विष्णु प्रसाद टाउन थाना के रमगढि़या का निवासी बताया जाता है। वह शराब के नशे का आदि बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरा टाउन क्षेत्र के रमगढि़या निवासी सुरेन्द्र प्रसाद की पांच वर्षीय पुत्री पीहु कुमारी सोमवार की सुबह घर से दूध लाने निकली हुई थी। इसी दौरान उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। बताया जा रहा कि मुहल्ले का ही संदिग्ध विष्णु उसे बहला-फुसलाकर कायमनगर की ओर ले गया था। जहां,कायमनगर पुल के पास संदेहास्पद स्थिति में बच्ची के साथ संदिग्ध को भीड़ ने धर दबोच तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में हो-हल्ला होने पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोईलवर पुलिस ने वहां पहुंचकर संदिग्ध को भीड़ से छुड़ाकर कोईलवर लाया। कोईलवर पुलिस के अनुसार मामला टाउन थाना से जुड़ा हैं, इसलिए नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस