मान्यता है कि कार्तिक महीने में चांद-तारों की मौजूदगी में सूर्योदय से पहले स्नान करने मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति होती है. कार्तिक के महीने में तुलसी के विवाह का आयोजन होता है. तुलसी का विवाह करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है.
घर सुख संपदा से भर जाता है. सम्मान और वैभव की प्राप्ति होती है. तुलसी विवाह के लिए गमले को चारों तरफ से सजा लेते है और गन्ने से मंडप का निर्माण करते हैं, उसके ऊपर सुहाग की चुनरी ओढ़ाते है.
इस माह में सुबह सूर्योदय के पहले स्नान करने से बहुत अधिक पुण्य और धन का लाभ होता है. इसके साथ ही कार्तिक मास में तुलसी पूजन का विशेष महत्त्व है. कार्तिक मास के पूरे महीने में माता तुलसी के सामने दीपक जलाया जाता है. इससे बहुत पुण्य और धन का लाभ होता है. सुख-संपदा और मान-सम्मान बढ़ता है.
तुलसी पूजन से पहले तुलसी पूजा के नियमों को भी जान लेना चाहिए जो कि निम्नलिखित हैं इस बात का हमेशा ध्यान रखन चाहिए कि बिना स्नान किये तुलसी का पत्र नहीं तोड़ना चाहिए.
कभी भी शाम के समय तुलसी का पत्र नहीं तोडना चाहिए.पूर्णिमा, अमावस्या, द्वादशी, रविवार व संक्रान्ति के दिन तीनों संध्याकाल {सुबह, दोपहर और शाम} में तुलसी पत्र नहीं तोडना चाहिए. जब घर में सूतक लगा हो अर्थात बच्चे के जन्म और किसी के मृत्यु के समय भी तुलसी का पत्र नहीं तोड़ना चाहिए साथ ऐसी दशा में तुलसी पत्र भी ग्रहण नहीं करना चाहिए. क्योंकि तुलसी श्री हरि के स्वरूप वाली हैं.