काबुल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। काबुल विश्वविद्यालय में सोमवार को हथियारों से लैस एक समूह ने यहां परिसर में घुसकर विस्फोट और गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 6 लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों और हथियार बंद समूह के बीच झड़प जारी है। इसकी जानकारी सुरक्षा सूत्रों से मिली।खामा प्रेस के रिपोर्ट अनुसार, विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट पर एक विस्फोट के बाद हमला शुरू हुआ।
मीडिया में दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार गोलीबारी और विस्फोट के बीच परिसर के बाहर छात्र निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सुरक्षा बलों की टीम परिसर में फंसे हुए छात्रों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है, वहीं किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस ने बताया कि स्पेशल फोर्स ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और अभियान अभी जारी है।
इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी समूह ने नहीं ली है।
-आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके