आज कल ज़्यादातर सुनने मे आ ही जाता है की इसकी शादी मे दिक्कते आ रही है या फिर उसकी शादी टूट गई! आजकल अलगाव तो बहुत ही आम बात हो चुकी है!
आख़िर क्यों हो रहा है ऐसा?
सीधे शब्दो में कहा जाए तो इसकी सबसे बड़ी वजह तो एक दूसरे की सोच मे मतभेद है! एक अलग तरीके से चीजों को देखता है और दूसरा अलग तरीके से! देखा जाए तो ये कोई अजीब बात नहीं क्योंकि हर इंसान की खुद की सोच होती ही है!
ऐसे मे सबसे ज़्यादा ज़रूरी शायद ये बात है की पति और पत्नी दोनों ही सबसे पहले अपने रिश्ते की अहमियत को समझे, उन्हे पता हो की शादी एक महत्वपूर्ण रिश्ता है और उन्हे इसे बड़े प्यार से चलना है और ये तब ही खुशी से चल सकता है जब दोनो ही इसमें अपना अपना सहयोग दें!
तो फिर आख़िर करे क्या?
एक दूसरे को जाने, ज़्यादा से ज़्यादा बात करें, शुरू का वक़्त ही है जब आप अपने रिश्ते हो एक बेहतर आधार दे सकते हो! फ़ैसला सुनाने की बजाए अपनी राय दें ताकि सामने वाले को ये ना लगे कि उसपे किसी तरीके की ज़बरदस्ती हो रही है!
गुस्से मे इंसान काफ़ी ग़लती कर देता है इसलिए अगर आपको लगे की आपसे ग़लती हुई है तो तुरंत बात करें और अपनी ग़लतियों को माने! नये रिश्तो मे लड़ाई आम बात है लेकिन ध्यान रखें कि जल्द से जल्द सब ठीक हो जाए!
प्यार, देखभाल, सम्मान ये ऐसी बाते हैं जो हर इंसान को ही पसंद है इसलिए अपने साथी को एहसास कराते रहे कि वो आपके लिए कितना खास है!
पति पत्नी के रिश्ते मे हमेशा ही कुछ नयापन रखिए! जानिए की सामने वाले को क्या पसंद है और फिर सिर्फ़ उसके लिए वो करिए फिर देखिए किसी के दिल मे जगह कितनी आसानी से बन जाएगी और एक बार जो जगह बन गई तो आपका ये नया सफ़र बहुत खुशनुमा बन जाएगा!
जिंदगी बहुत छोटी है तो क्यो ना प्यार से हर पल जिया जाए!