मंगलवार को ऐसे करें बालाजी की आराधना, दूर होगी गरीबी

गरीबी, कर्जा जैसी समस्याओं से आजकल बहुत सारे लोग जूझ रहे हैं। अनेक जतन करने के बाद भी लोग इन कठिन समस्याओं से छुटकारा नहीं पाते। तंत्र विद्या और कर्म काण्ड के नाम पर लोग बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं, और उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होता।

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसा तरीका जो तंत्र विद्या से दूर केवल आराधना और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है।
ऐसे करें हनुमान जी की पूजा
भगवान की पूजा हम सभी लोग करते हैं। लेकिन कभी कभी पूजा के दौरान होने वाली गलतियों से हमारे ऊपर विपरीत प्रभाव पड़ते हैं। पूजा करने के दौरान सबसे पहले तो यह ध्यान रखें की आपके आस- पास सफाई हो, चाहे वो तन की हो या मन की हो।
हनुमान की पूजा करने और हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे बड़ी चीज सिन्दूर है। बालाजी की पूजा करने से पहले सिन्दूर को चमेली के तेल में मिलाकर पूरी मूर्ती पर लगाएं।
फिर यदि आपके पास हनुमान चालीसा है तो पूरी हनुमान चालीसा पढ़ें। यदि आपको हनुमान चालीसा याद है तो बहुत अच्छी बात है। याद होने से एकग्रता बनती है।
और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि यदि आप अपने बिगड़े काम बनाना चाहते हैं, तो हनुमान चालीसा की बाद संकटमोचनिष्ठ का पाठ अवश्य करें। इस पाठ के बिना पूजा अधूरी ही मानी जाती है।

अन्य समाचार