करवा चौथ के मौके पर ट्राई करें यह लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन

4 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए निर्जला व्रत का पालन करती है। साथ ही सोलह श्रृंगार भी करती है।

इन सोलह श्रृंगार में मेहंदी भी शामिल है। जिसे महिलाएं हाथों पर रचाती हैं। तो अभी तक अगर आपने मेहंदी की डिजाइन नहीं खोजी है। तो इन लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन को आप जरूर ट्राई करें। ये डिजाइन लगाने में आसान होने के साथ ही फटाफट लग भी जाएगी। तो चलिए आगे की स्लाइड में देखें मेहंदी की डिजाइन।
मेहंदी की डिजाइन लगाने से पहले ये तय कर लें कि आपको अपने समय के हिसाब से कौन सी डिजाइन चुननी चाहिए। क्योंकि कई बार गृहिणियों के पास समय की कमी होती है। ऐसे में उन्हें हल्के-फुल्के डिजाइन वाली मेहंदी ही भाती है।
वहीं अगर आप पूरे भर हाथ मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। तो राजस्थानी डिजाइन की मेहंदी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की डिजाइन में आप दुल्हा-दुल्हन वाली इमेज बनवाकर नई-नवेली दुल्हन सी तैयार हो सकती हैं। वैसे अगर आप अपने हाथों से मेहंदी लगाने की सोच रही हैं। तो अरेबिक डिजाइन की मेहंदी आपके लिए ठीक होगी। बड़े आकार के फूल और पत्तियों वाली डिजाइन के साथ इसे लगाने से पूरा हाथ भरा हुआ नजर आएगा। वहीं ये हाथों की सुंदरता बढ़ाने में भी मदद करेंगे। तो इस करवा चौथ आप अपनी मनपसंद डिजाइन की मेहंदी का चुनाव कर सकती हैं।
तो आप इन मेहंदी की डिजाइन में से अपने लिए आसान और खूबसूरत डिजाइन का चुनाव कर लें। जिससे कि जब आपको मेहंदी लगाने का समय मिले तो फटाफट बिना समय गंवाए इनमें से कोई एक हाथों पर रचा सकें।

अन्य समाचार