इंसान सुंदर बनने के लिए क्या-क्या नहीं करता हैं,फिर भी सुंदरता उनसे दूर भागती रहती हैं,लेकिन अगर माने तो हम कुछ चीजें ऐसी बताते हैं,जिससे इंसान का रंग गोरा हो सकता हैं। चलिए आपको बताते हैं,ऐसी ही चीजों के बारे में.
-4 चम्मच टमाटर का रस, 2 चम्मच नीबू का रस तथा 4 चम्मच ओटमील पाउडर का पेस्ट तैयार कीजिए और इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर ठीक से लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दीजिए फिर ठंडे पानी से धो लीजिए। दाग- धब्बे कम हो जाएंगे।
-4 अंगूर का रस निकाल लें। उसमें थोड़ा-सा आटा और बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए। 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए। यह पैक आपके चेहरे के दाग-धब्बों को कम करेगा और त्वचा खूबसूरत बनाएगा।
-1 चम्मच अजवाइन को 15 मिनट तक उबाल लीजिए। जब पानी ठंडा हो जाए तो पेस्ट बनाकर अजवाइन को चेहरे पर लगाना चाहिए। जब वे पूरी तरह से सूख जाए तब पानी से मुंह साफ कर लीजिए। ये पैक स्किन के भीतर तक जाकर गंदगी साफ करता है।
-अगर आप ऐसा फेस मास्क चाहती हैं, जो आपकी स्किन को चमकदार बनाएं तथा साथ ही साथ आपकी स्किन में कसावट बनाए रखे तो स्ट्रॉबेरी मास्क आपके लिए बेहतर विकल्प है। स्ट्रॉबेरी के कुछ टुकड़ों को दही और शहद के साथ अच्छी तरह मिला लीजिए। चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद साफ कर लीजिए।
-1 चम्मच कॉफी पाउडर तथा 1 चम्मच कोको पाउडर में एक चम्मच दही मिलाएं। उसे चेहरे पर लगाकर तब तक छोड़ दीजिए, जब तक वे पूरी तरह सूख न जाए। उसके बाद साफ पानी से चेहरा साफ कर लीजिए। कॉफी आंखों के आसपास सूजन को कम करती है, वहीं कोको पाउडर एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। दही से आपकी स्किन में चमक आती है।
-अगर आप मुहांसे, झाइयां, ब्लैकहेड्स या अन्य किसी तरह की संबंधित परेशानी से परेशान हैं, तो टमाटर तथा शहद का पैक लगाना चाहिए। इसके लिए 2 चम्मच टमाटर का रस तथा 1 चम्मच शहद मिला लीजिए। उसे चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट के बाद साफ कर लीजिए।
ं-
एलर्जी को दूर करने के लिए, इन सुपरफूड का करें यूज !