बक्सर : रविवार की देर शाम अनियन्त्रित स्कार्पियो की टक्कर से जेल अधीक्षक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के बाईपास रोड में हुए हादसे के दौरान गनीमत यही रही कि कोई जख्मी नहीं हुआ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की शाम करीब 8 बजे की है। तब जेल अधीक्षक अपनी गाड़ी से बाईपास रोड से होते हुए केंद्रीय कारा की ओर जा रहे थे। तभी बाईपास रोड स्थित बस स्टैंड के समीप सामने से आ रहे अनियन्त्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में जेल अधीक्षक की गाड़ी जहां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं गनीमत यही रही कि किसी को कोई गम्भीर चोट नहीं आई है। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो चालक को तत्काल घेर कर पकड़ लिया गया। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घटना की पुष्टि करते थनाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हादसा में सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। इस दौरान स्कार्पियो चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए जेल अधीक्षक से माफी मांगी। इसके बाद चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस