एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हाल ही में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में काजल बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। काजल ने इसी साल जून में गौतम के साथ सगाई की थी। शादी के बाद काजल ने पहली बार अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में काजल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई येलो साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ काजल ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप, हैवी झुमके कैरी किए हैं।
इसके साथ ही काजल ने इस खास मौके पर अपनी साड़ी से मैचिंग मास्क भी पहन रखा था। वहीं अगर बात करें काजल के पति गौतम किचलू की तो वह इस दौरान आफ व्हाइट रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आए।
काजल और गौतम किचलू की शादी का आयोजन मुंबई के ताज होटल में किया गया था। इसके अलावा काजल की मेहंदी से लेकर शादी तक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।