महा चमत्कार लम्बे और मोटे बाल हर लड़की चाहती है.बहुत से लड़कियों का बाल काफी बड़ा और मोटा होता है क्योकि वे अपनी बालों का अच्छे से ध्यान रखती है वे कभी भी शेम्पू या तेल बदल बदलकर नहीं लगाती है. बार बार शेम्पू और तेल बदलने से भी बालों को काफी नुकशान होता है. जिससे आपके बाल झड़ने लगते है और पतले हो जाते है. इसलिए कभी भी तेल या शेम्पू बदल- बदलकर नहीं लगाने चाहिए. जिससे बाल छोटे और पतले होते है. वे तरह तरह के तेलों का भी उपयोग कार्यते है. जिससे उनके बाल लम्बे और मोटे होने की बजाये और छोटे और पतले हो जाते है और बहुत ज्यादा झड़ने लगते है. जिससे वे हमेशा परेशान रहते है.
लेकिन अब उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि जिससे आपके बाल झड़ने बंद हो जायेंगे और काफी लम्बे और मोटे हो जायेंगे.
महा चमत्कार बाल झड़ने के कम करने के घरेलु उपाय-
जैतून का तेल-बालों को झड़ने से रोकने के लिए जैतून का तेल क बहुत ही अच्छा उपाय है.
जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके उसे अपनी बालों में लगाए
इसे लगाने से आपके बाल झड़ने बंद हो जायेंगे.
नारियल का दूध- नारियल का दूध ले और उसे अपने बालों की जड़ों में लगा ले
इन 3 घरेलू उपायों को अपनाने से आपके दांतों का पीलापन होगा…
खीरा खाने के 3 बेहतरीन स्वस्थ्यवर्धक फायदे जानिए, रहेंगे फिट…
शरीर पर प्याज रगड़ें और देखिये इसका कमाल हो जायेगा
खीरे का इस्तेमाल आखिर लड़कियां क्यों करती है, जानकर चौंक…
और लगाने के बाद बालों को एक कपडे से ढक दें. और फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दे
20 मिनट के बाद कपडे को हटाकर बालों को ठन्डे पानी से धो ले
फिर बालों को शेम्पू से धो लें इस प्रयोग को सप्ताह में दो बार करे
इसे करने से आपके बालों का झाड़ना एकदम बंद हो जाएगा.
एलोवेरा जेल- एक एलोवेरा ले और उसके जेल को निकाल ले और उसका पेस्ट बना ले
फिर उसे अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करे और 15 मिनट के
लिए सूखने के लिए छोड़ दे 15 मिनट के बाद ठन्डे पानी से थो लें
लेकिन याद रक्खे बालों के मालिश करने से पहले आपके बाल भींगे हुए होने चाहिए.