Telangana में कोविड-19 के 922 नए मामले

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 922 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 2,4०,97० मामले हो गए। यहां सात और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,348 हो गई। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।

नए मामलों में सर्वाधिक 256 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में फिलहाल 17,63० संक्रमितों का उपचार चल रहा है तथा एक नवंबर को 25,643 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई। अब तक कुल 43,49,3०9 नमूनों की जांच की जा चुकी है।(एजेंसी)

अन्य समाचार