आम आदमी को राहत, मटर प्याज फूलगोभी के दाम 20 रुपए घटे, आलू प्याज भी लुढ़का

त्योहारी सीजन में महंगाई हर बार बढ़ती है। इस बार भी फल-सब्जी और दालों के दाम दो माह पहले से ही बढ़ने शुरू हो गए थे, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा गया था। बहरहाल, अब थोड़ी राहत की बात है, क्योंकि उत्तर प्रदेश से सप्लाई बढ़ते ही सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई है। एक सप्ताह पहले फुटकर में 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे बीन, शिमला मिर्च, मटर के दाम में 10 से 20 रुपये तक गिर गए हैं। थोक मंडी में भी सब्जियों के दाम कम हो चले हैं।

उत्तरप्रदेश से बढ़ी आवक
आलू-फड़ आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने बताया कि नवीन मंडी में पहले रामगढ़, धारी बेल्ट की लोकल सब्जियां आ रही थीं।
सीजन खत्म होने के चलते स्टोर की गई सब्जियों के दाम बढ़ गए थे। अब उत्तर प्रदेश के बहेड़ी आदि से फूल गोभी, बंद गोभी, शिमला मिर्च की आवक होने लगी है। ऐसे में सब्जियों के दाम गिरने शुरू हो गए हैं। फुटकर कारोबारी याकूब ने बताया कि हफ्ते भर में सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं।
फुटकर के दाम (रुपये प्रति किलो में)
सब्जी पहले अब
बीन 60 से 70 50 से 60
मटर 90 से 100 70 से 80
प्याज 70 से 80 55 से 60
फूल गोभी 50 20 से 30
आलू पहाड़ी 60 50
आलू शुगर फ्री 50 35
टमाटर 40 से 45 40
शिमला मिर्च 80 से 100 60 से 70

अन्य समाचार