पीपीई किट पहने कटरीना कैफ ने दिखाया अपना नया एयरपोर्ट लुक, कहा- सुरक्षा पहले
पूजा राजपूत- कोरोना वायरस(Corona Virus) के संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन(Lockdown) ने लोगों को लंबे वक्त कर घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। इस महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है। लेकिन जिंदगी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। बॉलीवुड(Bollywood) का चक्का भी चल पड़ा है। ज्यादातर फिल्मों का काम दोबारा शुरू हो गया है। कई सितारे काम पर लौट आए हैं। अब इस लिस्ट में कटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया है। लगभग 7 महीने तक घर में आइसोलेट रहने के बाद कटरीना कैफ(Katrina Kaif) भी अब काम पर लौट आई हैं।
हाल ही में, कटरीना मुंबई एयरपोर्ट(Mumbai Airport) पर दिखीं। जहां उन्होने अपना नया एयरपोर्ट लुक(New Airport Look) भी दिखाया है। इस तस्वीर को कटरीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में कटरीना चेहरे पर मास्क(Mask), फेस शिल्ड(Face Shield) और सफेद रंग की पीपीई किट(PPE Kit) पहने दिख रही हैं।
कटरीना ने यह पीपीई किट फ्लाइट में बैठते हुए सुरक्षा निक्षमों के तहत पहनी हैं। हांलाकि इसे भी वह अपने लेटेस्ट फैशन की तरह ही फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होने कैप्शन में लिखा है 'सुरक्षा पहले, लेकिन आउटफिट भी बुरा नहीं हैं।'
आपको बता दें कि, बॉलीवुड स्टार्स का एयरपोर्टलुक हमेशा फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। सितारे भी अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर काफी सजग रहते हैं। 'किलर वायरस' का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद बने नये हालातों में फैशन से ज्यादा 'सुरक्षा' को महत्वता देती कटरीना की यह तस्वीर अब वायरल हो रही है।
हांलाकि इस तस्वीर से यह नहीं पता चल पा रहा है कि कटरीना ने कहां की फ्लाइट पकड़ी है। लेकिन फैंस अंदाज़ा लगाने में व्यस्त हैं। साथ ही वह उनके इस लुक की भी तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस ने कमेंट्स कर कहा है कि कटरीना कैफ ने गोवा की फ्लाइट ली है। वह फिल्म 'फोन बूथ' की शुटिंग गोवा में करने वाली हैं। हांलाकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करते तो उनकी फिल्म 'सुर्यवंशी' की रिलीज का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी पास अली अब्बास ज़फर की 'सुपरहीरो फिल्म' और फरहान अख्तर की हॉरर कॉमेडी 'फोनबूथ' है जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर के साथ नज़र आने वाली हैं।
Related Story