सहरसा। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पुलिस की गश्ती तेज हो गई है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस पूरी तरह निगरानी कर रख रही है। थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि चुनाव को लेकर इलाके में पुलिस गश्ती एवं वाहन चेकिग गहन रूप से किया जा रहा है। असामाजिक तत्व के लोगों पर 107 की कार्रवाई भी की गई है। थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्ती होने से लोगो के बीच सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। बताया कि सभी बूथ का भौतिक सत्यापन कर सुरक्षा व्यवस्था किस बूथ पर किस तरह की होनी चाहिए, उनको लेकर जिला को भेजा को सूचना दी गई है।
सड़क बनी पर नहीं बना फ्लैंक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस