बक्सर : स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहियां गांव में एक पक्ष के लोगों ने अपनी जमीन बता कर आलू की फसल बर्बाद करने लगे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने आलू की फसल बर्बाद करने से रोकने गए तो एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के महिलाओं से मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। इस घटना को लेकर जमीन मालिक द्वारा सात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक पक्ष के लोगों ने अपनी जमीन बताकर आलू की फसल बर्बाद करने लगे। जबकि, जमीन मालिक द्वारा अपनी जमीन में आलू की फसल उपजाई गई है। गांव के कुछ लोग एकाएक खेत पर आकर आलू की फसल उखाड़ने लगे। जब जमीन मालिक की बेटी तथा पत्नी ऐसा करने से रोकने गई तो सभी लोगों ने एकजुट होकर मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। वहीं, जमीन मालिक से पांच हजार नगदी पाकेट से निकाल कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर जमीन मालिक सुरेंद्र प्रसाद के बयान पर स्थानीय थाना में रविवार को गांव के राघवेंद्र सिंह, रामाश्रय सिंह, त्रिपुरारी सिंह सहित कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस