रोहतास। छह साल बाद एक गुम युवक के घर वापस लौटने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला नोखा थाना क्षेत्र के बिसैनी खुर्द गांव का है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी उमाशंकर चौधरी का पुत्र भोला उर्फ मृणाल चौधरी रहस्मय ढ़ंग से वर्ष 2014 में वह अपने फुआ के गांव भोजपुर जिला के गढ़नी से लौटने के क्रम में गायब हो गया था। युवक के पिता के अनुसार उसने अपने पुत्र की गुमशुदगी के संबंध में नोखा थाना में सनहा रिपोर्ट लिखवाया था। घर लौटे युवक ने अपने पिता को बताया उसे दिल्ली के रेडिमेड कपड़ा बनाने वाली कंपनी में जबरन बंधक बनाकर उससे काम लिया जाता था। तीन दिन पहले कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड को चकमा देकर वह किसी तरह से वहां से भाग निकलने में सफल हुआ है। गांव लौटे युवक को देख घर में खुशी का माहौल है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस