बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास गांव स्थित कंचन नदी के तट से बरामद युवक सुजीत गुप्ता की हत्या के रहस्य से पुलिस आज तक पर्दा उठाने में असफल रही है। घटना 26 मई के सुबह तब पता चली जब ग्रामीणों ने नदी किनारे शव पड़ा देख पुलिस को इसकी सूचना दी। तब इस वारदात के जल्द खुलासे के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था। पांच महीने बाद भी हत्यारों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मृतक की पहचान उनवांस गांव निवासी तारकेश्वर गुप्ता के पुत्र सुजीत गुप्ता के रूप में की गई थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि मृतक सुजीत 25 मई की शाम 8 बजे से ही गायब था और स्वजन खोजबीन में लगे थे। जबकि, अगली सुबह उसका शव नदी तट से बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार उसकी किसी दूसरी जगह गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया गया था। इस मामले में एसपी समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करते हुए हत्यारों तक जल्द पहुंचने का दावा किया था। मामले की तफ्तीश के क्रम में कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गई थी। मामले का जल्द खुलासा करने तथा हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर इटाढ़ी से लेकर बक्सर तक कई दिन विभिन्न संगठनों द्वारा धरना और प्रदर्शन तक किया गया था। इस संबंध में मौजूदा सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि उनके आने के पूर्व की घटना है, चुनाव से निबटने के बाद फाइल निकलवा कर फिर से जांच शुरू की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस