जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल की इस आधुनिक जीवन में इंसान अपना लगभग सारा काम मशीनों से ही करवाना चाह रहा है, ताकि उन्हें कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े, परेशानियों का सामना ना करना पड़े, और उनका जीवन बेहद आरामदायक गुजरे। इसी कारण से वैज्ञानिक एक ऐसी डिवाइस या ऐसा कहे की रोबोट बना रही है जिसमें कैम्ब्रिकॉन नामक चिप लगाई जा सके जिससे इंसानी दिमाग की तरह ही रोबोट भी सोच सकेंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं क्या है यह चीज़।
विशेषज्ञों ने बताया यह चिप में डिवाइस को ठीक वैसा ही सोच नियमित रूप से देगी जैसा किसी इंसान का दिमाग सोचता है। इसका उपयोग रोबोट और कंप्यूटर से संबंधित किसी भी डिवाइस के काम करने की क्षमता पूरी तरह से बदल डालेगा। इस आधुनिक चिप में इंसान के दिमाग में मौजूद न्यूरॉन के समान गतिविधियां शामिल होंगी जो किसी भी कंप्यूटर को ठीक इंसानी दिमाग जैसी ताकत देने में कामयाब हो सकेगी। इस चिप का किसी भी रोबोट में इस्तेमाल होने पर उनमें बिलकुल वैसी गतिविधियां विकसित हो सकेगी जो क्रोध या अन्य भावनाओं के दौरान इंसान के दिमाग में होती हैं।
नई कैम्ब्रिकॉन चिप का उपयोग फोटो की पहचान, सुरक्षा की जांच, बौद्धिक ड्राइविंग, ड्रोन के उपयोग और आवाज का पहचान में किया जा सकेगा। कंप्यूटर की इस आधुनिक दुनिया में ये सभी ऐसे क्षेत्र हैं जिनका इस्तेमाल रोबोट और इससे संबंधित कामों में किया जाता है। इसी कारण से इस नई चिप कंप्यूटिंग और रोबोट की तकनीकी में बड़े बदलाव लाएगी। इसके अळावा अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी द्वारा शतरंज जैसे दिमागी खेल खेलने वाले कंप्यूटर व रोबोट विकसित कर दिए गए हैं जिनमें हर चाल की काट व अगली चाल सोचने की क्षमता होती है। लेकिन यह चिप इंसान को आने वाले क्रोध और प्रेम के दौरान पैदा होने वाली मनोस्थिति को भी समझ सकेगी। ऐसा होने के बाद रोबोट या कंप्यूटर की दुनिया में बड़ी (revolution) क्रांति आ सकती है।
आपको क्या लगता है इंसान इन चीजों को बनाकर ठीक कर रहा है या अपनी मुश्किल है और पढ़ा रहा है? हमें कमेंट में एक बार जरूर बताएं। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें लाइक और फॉलो करना ना भूले हम आपके लिए ऐसी न्यूज़ लेकर आते रहेंगे।