वर्तमान की व्यस्त जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से लोग बीमारियों का शिकार जल्दी हो जाते है जिसके लिए वे दवाओं का सेवन करते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग ब्लड प्रैशर और डायबिटीज के लिए दवाएं खाते हैं। कई लोग इसके साथ दूध या जूस पीते हैं ताकि शरीर को ताकत मिल सके लेकिन अगर दवाओं के साथ गलत चीजों का सेवन किया जाए तो शरीर को नुकसान भी हो सकता है। तो आइए जानते है की कौन सी खाने-पीने की चीजों को किन दवाओं के साथ सेवन नहीं करना चाहिए।
शराब - जो लोग दर्दनाशक और मधुमेह की दवाईया लेते हैं उन्हें दवाइयों के साथ शराब नहीं पीनी चाहिए। इससे लीवर पर दबाव पड़ता है जिससे उसे नुकसान होता है।
केला और मुलेठी - केले से शरीर को अधिक मात्रा में पोटेशियम मिलता है जिससे दिल की धड़कन बढ़ जाती है। इसके अलावा इस दवा के तुरंत बाद मुलेठी का सेवन भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें भी पोटेशियम होता है जो दिल के रोगी के लिए खतकनाक साबित हो सकता है। इसीलिए ब्लड प्रैशर की दवा खाने के एक दम बाद केले का सेवन करने से बचना चाहिए।
दूध और कॉफी - बुखार और कोई और समस्या होने पर लोग एंटीबॉयोटिक दवाओं का सेवन करते हैं। इन दवाओं के साथ दूध पीने से कई तरह के साइड इफैक्ट भी हो सकते हैं। इसके अलावा अस्थमा की दवा के साथ कभी भी कॉफी का सेवन न करें क्योंकि इससे घबराहट और दिल की धड़कन बढ़ जाती है।