नहीं जानते होंगे आप, कान छिदवाने से होने वाले ये फायदे !

कान छिदवाना भारतीय संस्‍कार का एक बहुत ही अहम हिस्‍सा है। जहां लड़कियां कान और नाक दोनों ही छिदवाती हैं वहीं आज कल तो पुरुष भी फैशन के चक्‍कर में एक कान या दोनों कान छिदवाने से किसी भी तरह पीछे नहीं हटते। लेकिन क्या आप जानते है की कान छिदवाने से फ़ायदे भी होते है तो आइये जानते है इन फायदों के बारे में..

कान बनें स्वस्थ - जहां पर कानों को छेदा जाता है, वहां पर एक प्वाइंट होता है जो साफ सुनने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
लकवा से बचाव - कान छिदवाने से लकवा नामक रोग से पूर्ण्तः बचाव होता है।
दिमाग का विकास - कान के निचले हिस्से में एक प्वाइंट होता है, जो मस्तिष्क के बाएं और दाएं गोलाद्र्ध से विल्कुल कनेक्ट होते हैं। जब इस प्वाइंट पर छेद किये जाते हैं तो, यह दिमाग के हिस्से को पूरी तरह एक्टिव बनाते हैं।
आंखों की रोशनी - एक्यूपंक्चर के अनुसार, कान के निचले हिस्से पर केंद्रीय बिंदु है, जहां से आंखों की नसें पास होती हैं। इसी बिंदु को दबाने पर आंखों की रौशनी में बहुत सुधार होता है।
एकाग्रता बढाने में - पुराने समय में गुरुकुल जाने से पहले बच्चे की मेधा शक्ति बढ़ाने और बेहतर ज्ञान अर्जित करवाने के लिये उसके कान छेदने की पुराणी प्रथा थी। ऐसा इसलिये क्योंकि कान छिदने से ब्रेन की पावर बहुत ज्यादा बढती है।
पुरुषों को फायदा - पुरुषों के अंडकोष में भी कान छिदवाने से लाभ मिलता है।
तनाव से छुटकारा - एक्यूपंक्चर के अनुसार, जब कान छिदवाये जाते हैं तो, केंद्र बिंदु पर दबाव पडऩे की वजह से घबराहट और मानसिक बीमारी को दूर करने में मदद मिलती है।

अन्य समाचार