रोहतास। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36 वीं पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सह करगहर विधान सभा के महागठबंधन के प्रत्याशी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने बलिदान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी की शहादत को याद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए उन्होंने अपनी जान गंवाई। उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कांग्रेस की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में राधा सिंह, विनोद राय, ललित ठाकुर, लोकेश तिवारी, कन्हैया सिंह, बद्री चौबे, राजेश पांडेय, अली हुसैन, विष्णु दत्त शुक्ला, नवल किशोर, सरदार सिमरनजीत सिंह, मनोज सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल थे।
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है गुरु का सानिध्य: महेश्वर दास यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस