कानून की पढ़ाई में रोजगार की व्यापक संभावनाएं

रोहतास। एक समय था, जब सामान्य विद्यार्थियों में रोजगार के सभी अवसर समाप्त होने के पश्चात कानून की पढ़ाई करने की भावना जागृत होती थी। वहीं आज बदलते शैक्षणिक परिवेश में युवा इंटरमीडिएट पास करने के पूर्व से ही विधि शिक्षा की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण स्कूल ऑफ़ लॉ के निदेशक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने शनिवार को यह बातें कही। कहा कि विधि के अच्छे शिक्षण संस्थानों में, मल्टीनेशनल कंपनियां इंजीनियरिग कॉलेज की तरह कैंपस चयन के लिए आने लगी हैं और पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के विधि स्नातकों को बड़ी संख्या में विधि सहायक या विधि सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए नारायण स्कूल ऑफ लॉ द्वारा भी कैंपस सेलेक्शन को लेकर तैयारियां की जा रही है।

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है गुरु का सानिध्य: महेश्वर दास यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार