Flipkart Big Diwali Sale: जबरदस्त ऑफर, 5999 रुपये में मिल रहा 24 इंच का LED TV

फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में टीवी पर 75 पर्सेंट तक की छूट मिल रही है. सेल के दौरान कई स्क्रीन साइज और रेंज में टीवी मौजूद हैं, जिन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप सस्ता टीवी खरीदना चाह रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में बेहतरीन मौका है. सेल में थॉमसन का टीवी 6 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है.

फ्लिपकार्ट पर थॉमसन का 24 इंच HD रेडी LED TV मात्र 5,999 रुपये में मिल रहा है. Thomson R9 सीरीज के 24TM2490 मॉडल नंबर वाले टीवी पर ई-कॉमर्स कंपनी कुछ ऑफर भी दे रही है. इनमें एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 पर्सेंट अनलिमिटेड कैशबैक का ऑफर है. इस टीवी को हर महीने 500 रुपये की नो-कॉस्ट-ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
Thomson R9 24-इंच HD Ready LED TV (24TM2490) की खूबियां थॉमसन के इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं. इसमें 178 डिग्री व्यू ऐंगल मिलता है. यह टीवी 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. थॉमसन के इस टीवी में 2 स्पीकर हैं. इसमें सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है. टीवी में ऑटोमैटिक वॉल्युम लेवल और डिजिटल मीडिया प्लेयर कॉन्टेंट जैसे ऑडियो फीचर हैं.

अन्य समाचार