इस बार करवा चौथ 4 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म के मुताबिक, यह व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसके बाद रात में चांद की पूजा की जाती है. इस व्रत का विवाहित महिलाएं पूरे साल इंतेजार करती हैं. पति-पत्नी के रिश्ते के लिए भी यह दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में जरूरी है पति लोग भी अपनी पत्नियों को स्पेशल फील कराएं. स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें कहीं बाहर डिनर पर लेकर जा सकते हैं या कुछ खास गिफ्ट दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप अपनी पत्नी को तोहफे में क्या दे सकते हैं.
डायमंड रिंग- पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें डायमंड की रिंग गिफ्ट में दे सकते हैं. किसी भी रिश्ते में प्यार मायने रखता है पैसे नहीं. ये गिफ्ट पाकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा.
पार्लर का पैकेज- अगर आपकी पत्नी पार्लर जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कराती हैं तो आप उन्हें इसके पैकेज दे सकते हैं. ऐसे में उन्हें एक दिन काम से छुट्टी मिल जाएगी और वह अपनी स्किन को पैंपर कर सकती हैं.
किताब- बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किताबे पढ़ना काफी पसंद होता है. तो अगर आपकी पत्नी को भी कितीब पढ़ने का शौक है तो आप कोई अच्छी से किताब गिफ्ट कर सकती हैं.
डिनर डेट- पार्टनर के साथ डिनट डेट पर जाना किसे नहीं पसंद होता. हर कोई चाहता है कि सामान्य जीवन से हटकर वह कुछ अच्छा समय अपने पार्टनर के साथ स्पेंड करें. ऐसे में डिनर डेट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.