कार्तिक माह में है जप और ध्यान का है विशेष महत्व, इस मंत्र के जाप से मिलती है मन को शांति

कार्तिक माह का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है. शास्त्रों में बताया गया है कि इस माह में जो व्यक्ति व्रत और तप करता है कि उस मोक्ष की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि यह माह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है. कार्तिक माह में तप और व्रत का माह है, इस माह में भगवान की भक्ती और पूजा अर्चना करने से मनुष्य की सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

इस महीने में धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. कार्तिक मास मंत्र जाप, ध्यान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. गायत्री मंत्री हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण मंत्र है. यह गायत्री मंत्र ऋग्वेद यजुर्वेद और सामवेद में प्रस्तुत है. एक ईश्वर का उपासना करना इसका मुख्य उद्देश्य है. चार वेदो में से यह मंत्र सबसे प्रसिद्ध मंत्र है.
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्.'
(हम उस अविनाशी ईश्वर का ध्यान करते है, जो भूलोक,अंतरिक्ष ,और स्वर्ग लोकोंका का उत्पन्न किया है,उस सृष्टी कर्ता ,पापनाशक,अतिश्रेष्ठ देव को हम धारण करते है - वह (ईश्वर) हमें सद्बुद्धी दें एवम सत्कर्म मे प्रेरित करे.)
गायत्री मंत्री के जाप से व्यक्ति के अन्दर उत्साह और सकारात्मकता बढ़ने लगती है. मानसिक तनाव खत्म होता है और व्यक्ति का मन धार्मिक कार्यों में लगने लगता है. व्यक्ति का मन बुराइयों से दूर होने लगता है.
गायत्री मंत्र के जाप करने का समय वेदों और पुराणों में गायत्री महामंत्र का जाप करने के लिए तीन समय बताए गए हैं. जिसमें से प्रातःकाल का समय जाप का पहला समय होता है. दोपहर का समय जाप करने का दूसरा समय बताया गया है. और जाप करने के तीसरे समय के रूप में शाम का सायंकाल का समय बताया गया है. वैसे गायत्री महामंत्र का जाप कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है बशर्ते ऐसी स्थिति में मौन रहकर व्यक्ति को जाप करना चाहिए.
गायत्री मंत्र का जाप करने की विधि
Dhanteras 2020 : जानें इस साल कब है धनतेरस, क्या है पूजा का शुभ मुहुर्त

अन्य समाचार