तमिलनाडु : कोरोना पॉजिटिव कृषि मंत्री की हालत नाजुक

चेन्नई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरिक्कन्नु कुछ दिन पहले कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।शनिवार को कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वाराज ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मंत्री की तबियत और खराब हो रही है।

उन्होंने कहा, 72 वर्षीय मंत्री को लाईफ सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत काफी नाजुक है।
कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोरिक्कन्नु को सांस सम्बन्धित समस्याओं के साथ 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सेल्वाराज ने इससे पहले कहा था कि उनमें एक साथ कई बीमारी पाई गई हैं। वह वर्तमान में ईसीएमओ और वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।
-आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए

अन्य समाचार