आईपीएल-13 : अपने 200वें मैच में पोलार्ड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (लीड-1)

दुबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 51वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दिल्ली का लक्ष्य इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना होगा। दिल्ली के 12 मैचों में 14 अंक हैं। मुंबई को मात दे उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह भी लगभग प्लेऑफ में जगह बना लेगी। मुंबई पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड का आईपीएल में यह 200वां मैच है।
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया था। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 25 मैच खेले हैं, जिसमें से दिल्ली ने 12 और मुंबई ने 13 मैच जीते हैं।
मुंबई ने इस मैच के लिए आलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया है और उनकी जगह जयंत यादव को तथा जेम्स पैटिंसन की जगह नाथन कुल्टर नाइल को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रवीण दुबे इस मैच से आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे हैं। दिल्ली ने उनके अलावा पृथ्वी शॉ और हर्षल पटेल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है।
टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, प्रवीण दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्टजे।
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।
-आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस

अन्य समाचार