Relationship tips:इन वैवाहिक टिप्स का इस्तेमाल कर बनाए रिश्तों को सफल और खुशहाल

जयपुर।आज के समय में रिलेशनशिप के लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल है वहीं शादी के बाद एक सफल और खुशहाल जीवन जीना भी बेहद मुश्किल है। लव मैरिज हम अपने जीवन साथी से बहुत अधिक परिचित हैं, लेकिन अरेंज मैरिज के दौरान यह स्थिति नहीं होती है।ऐसे में अरेंज मैरिज को सफल और खुशहाल बनाने के लिए हमें अपने साथी को जानने, पसंद और नापसंद जानने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है।ऐसे में आप इन सुखी वैवाहिक जीवन वाले टिप्स का इस्तेमाल कर सकते है:—

परिवार के लिए समय तय करें— अरेंज मैरिज को बेहतर बनाने के लिए आप पति के परिवार के लिए अपना समय तय करें।इससे आप खुद को उस परिवार के अनुसार जल्दी ढ़ाल सकती है और इससे आप अपना वैवाहिक जीवन सफल व खुशहाल बना सकती है।
पार्टनर को स्पर्श करें— गैर-यौन शारीरिक स्पर्श करना आपको पार्टनर के साथ बेहत्तर रिश्ता बनाने में मदद कर सकता है।इसके लिए आप हाथ पकड़ना और अलविदा करना, एक साथ सोना, एक-दूसरे के बगल में सोफे पर बैठना शारीरिक गतिविधियों से स्पर्श कर सकते है।
पिकनिक प्लान करें— अरेंज मैरिज में आप अपने पार्टनर को जानने के लिए परिवार के साथ पिकनिक का प्लान कर सकते है।इससे आप अपनी अरेंज मैरिज को लव मैरिज की तरह बनाकर वैवाहिक जीवन को सफल और खुशहाल बना सकते है।इससे आपको पार्टनर को जानने का मौका मिलेंगा और आपका बीच वैवाहिक रिश्ता मजबूत बना रहेंगा।
पार्टनर को गिफ्ट दें— आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दे कर उसको आकर्षित कर सकते है।इससे आपका पार्टनर आपके करीब आएगा और दोनों के बीच लव मैरिज सा अहसास बनेगा, जो आपके रिलेशनशिप को बेहत्तर बनाने में मदद करेंगा।

अन्य समाचार