ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस की कीमत 1,560,000,000 डॉलर है। इसमें कुल 775 कमरे हैं। जिनमें 52 शाही बेडरुम हैं और 188 स्टाफ बेडरुम। तो वहीं इस शाही महल में ही 92 ऑफिस भी हैं। आपको बता दें कि यह 77 हजार वर्ग स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है।
यह पैलेस रानी एलिजाबेथ II का है, जो कि लंदन में स्थित है। 2015 नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बकिंघम पैलेस गए थे और महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात की थी.
बकिंघम पैलेस में कुल 800 कर्मचारी काम करते हैं, जो इसकी देखरेख में दिन-रात जुटे रहते हैं. सफाई, बगीचे के काम से लेकर महल में आने वाली चिट्ठियां भी उन्हें देखनी पड़ती हैं.
बकिंघम पैलेस में कुल 775 कमरे हैं. इसमें से 52 शाही कमरे हैं. पैलेस 108 मीटर लंबा और 120 मीटर चौड़ा है. महल का कुल क्षेत्रफल 77 हजार स्क्वायर मीटर है. जिस जमीन पर बकिंघम पैलेस बना है वहां कभी मलबरी गार्डन होता था.