दीपक नाम का यह लड़का 11000 वोल्ट का खतरनाक करंट अपनी बॉडी से गुज़ार सकता हैं | दीपक की उम्र 16 साल हैं जिसे यह ताकत एक दुर्घटना के बाद मिली थी | दीपक अपनी बॉडी से जानलेवा करंट को फ्लो कर सकता हैं और नंगे तारों को हाथों से पकड़ लेता हैं |
अपने इस अनोखे हुनर के बारे में दीपक कहते हैं कि 'यह हुनर भगवान का दिया गया एक तोहफा है, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मैं वह कर सकता हूं जो कोई नहीं कर सकता है। मैं अपनी इस पावर को खोना नहीं चाहता हूं।
हालांकि दीपक के बदन में ऐसा क्या है जो सामान्य से कई ऊपर है जो इतने खतरनाक बिजली के करंट को अपने शरीर में उतार लेता है, ये अभी तक एक रहस्य बना हुआ है। दीपक को लोगों ने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कुछ ब्लड टेस्ट किए, लेकिन उससे कोई रिजल्ट नहीं निकला। दीपक की सारी रिपोर्ट नॉर्मल रहीं।