गौतमबुद्ध नगर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर जिले में 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के ग्राउंड पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन कि या गया। इसमें पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। एथलेटिक खेलों में पुरूष एवं महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ का अयोजन कराया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में मनीष, निकिता, अर्दिका, आयुषी, दीपांजली, छवि, प्रिंसी शर्मा, ने भाग लिया तथा रंगोली प्रतियोगितामें खुशी, सरिता, लक्ष्मी, शालू, फरहीन, सरिता, जूली, अंशिका आदि ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के इसी क्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने खिलाड़ियो का उत्सावर्धन किया। पुलिस आयुक्त तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
- आईएएनएस
एमएसके-एसकेपी