रोहतास। पटना से भभुआ तक वाया गया होकर चलने वाली कोविड-19 स्पेशल इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन की अवधि विस्तार होने के साथ ही रांची-सासाराम व पटना-भभुआ वाया आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग भी उठने लगी है। जनप्रतिनिधियों ने रेलमंत्री को पत्र भेज रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग की है। वहीं पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन के सदस्यों ने पटना भभुआ रोड वाया आरा इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनों को चलाने की मांग एक बार फिर की है।
पूर्व-मध्य रेल ने अधिसूचना जारी करते हुए परिचालन अवधि विस्तार को मंजूरी दे दी है। पहले इस ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। यात्रियों को कोविड-19 से बचाव को ले जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा करनी होगी। स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार की माने तो प्रतिदिन दिन चलने वाली 03243/03244 पटना-भभुआ कोविड-19 स्पेशल इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन अवधि को विस्तारित करते हुए विभाग ने 30 नवंबर तक किया है। यह ट्रेन सासाराम, डेहरी व सोननगर रूकते हुए गंतव्य तक जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस