मैच के बाद धोनी से टिप्स लेते दिखे चक्रवर्ती

दुबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गुरुवार को आईपीएल-13 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह को इस सीजन में लगातार दूसरी बार बोल्ड किया। मैच के बाद चक्रवती महान खिलाड़ी धोनी से कुछ टिप्स लेते हुए दिखाई दिए।कोलकाता ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें चक्रवर्ती चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी से बातचीत करते दिख रहे हैं।

ऐसा लग रहा है मानो वो धोनी से कोई टिप्स ले रहे हो। 15 सकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी और चक्रवर्ती डग आउट के पास खड़े हैं। धोनी की बातों को चक्रवर्ती बड़े ध्यान से सुन रहे हैं।
चक्रवर्ती इस सीजन में 12 मैचों में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
-आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस

अन्य समाचार