मुंबई। टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर से तारा सुतारिया की जोड़ी नजर आने वाली है। 'हीरोपंती' के अगले सीक्वल में टाइगर श्रॉफ के लिए मेकर्स ने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' की को-स्टार तारा सुतारिया को फाइनल कर लिया है। तारा ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। तारा के पोस्ट में लिखा गया है, 'अपने फेवरेट्स के साथ एक बार फिर से मिल रही हूं। मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए साजिद सर आपका शुक्रिया।' इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि बर्थडे मंथ की शुरुआत को लेकर इससे बेहतर कुछ और नहीं सोच सकती। अपने पोस्ट में नए सफर की शुरुआत बताते हुए #Heropanti2 को हैशटैग किया है। टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में घोषणा की थी कि बहुत जल्द वह अपनी अगली फिल्मों 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' की शूटिंग पर लग जाएंगे। बता दें कि तारा सुतारिया ने टाइगर के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में एंट्री मारी और फिर वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में नजर आई थीं। इसके अलावा तारा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। हान शेट्टी और तारा सुतारिया की इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी साजिद नाडियाडवाला ही हैं। -एजेंसियां