चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 23 नये पुष्ट मामले सामने आये, जो सब पहले पाये गये बिना लक्षण के लोगों से आये हैं और काश्गर क्षेत्र की शूफू काउंटी के हैं। उस दिन बिना लक्षण के व्यक्ति नहीं पाये गये। 28 अक्टूबर की रात 12 बजे तक शिनच्यांग में कुल 45 पुष्ट मामले हैं और बिना लक्षण के 138 लोग हैं, जो सब काश्गर की शूफू काउंटी के हैं ।
उस दिन दोपहर बाद हुई एक प्रेस वार्ता में काश्गर क्षेत्र के रोग रोकथाम तथा नियंत्रण केंद्र के उपनिदेशक वांग शी च्यांग ने जानकारी दी कि तीन दिनों की कोशिशों से 27 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक काश्गर क्षेत्र में सभी लोगों की न्यूक्लियल ऐसिड जांच की गयी। शूफू काउंटी में पॉजिटिव होने वाले 183 लोगों को छोड़कर बाकी सब लोगों के परिणाम नेगटिव रहे। अब आम तौर पर महामारी के फैलाव की संभावना हटायी जा सकती है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस