Tennis : शरण, बोपन्ना अस्टाना ओपन से बाहर

भारत के दो पुरुष टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और रोहन बोपन्ना अस्टाना ओपन से बाहर हो गए हैं। शरण अपने ब्रिटेन के जोड़ीदार ल्यूक बोमब्रिज के साथ क्वार्टर फाइनल में हार गए। वहीं बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्रेडेरिक निल्सन अंतिम-16 में हार कर बाहर हो गए।

शरण और ल्यूक की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के मैच में आस्ट्रेलिया की जोड़ी मैक्स पारसेल और ल्यूक सेविले ने 6-3, 7-5 से हराया।
बोपन्ना और नील्सन को जोड़ी को उरुग्वे के मासेर्लो अरेवालो और बोस्निया हरजेगोवनिया के टोमिस्लाव बरकिक की जोड़ी ने 6-7 (5), 7-6 (3), 10-5 से हरा टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
फिनलैंड के इमिल रुसुवुओरी ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थॉम्पसन को 6-2, 3-6, 6-4 से मात दी। इमिल क्वालीफायर से क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे हैं।

अन्य समाचार