सिंघम फेम काजल अग्रवाल आज बनेंगी दुल्हन, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

मुंबई। सिंघम फेम अभिनेत्री काजल अग्रवाल शुक्रवार को मुंबई में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी की रस्में शुरू हो चुकी है और मेहंदी की रस्म के बाद अब उनके हल्दी सेरेमनी की भी तस्वीर सामने आई है, जिसे खुद काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।


इस तस्वीर में काजल पीले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने फूलों से बनी ज्वैलरी बनी है और पूरे चेहरे पर हल्दी लगी हुई है। इस तस्वीर में काजल बेहद खुश नजर आ रही हैं। काजल ने अपने सादगी भरे इस लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वायरल हो रही हैं।
इससे पहले काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की थी। कोरोना काल की वजह से काजल अग्रवाल अपनी शादी बहुत सिम्पल तरीके से कर रही हैं, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे।

अन्य समाचार