पार्टी में एक नया लुक पाने के लिए ट्राई करें हैलोवीन मेकअप, जानें इसके ईजी स्‍टेप्‍स

एक तरफ फेस्टिवल सीजन है, तो दूसरी तरफ वैडिंग सीजन, ऐसे में भला कौन लड़की सबसे अलग, सुंदर और आकर्षक नहीं दिखना चाहेगी। अगर आप ऐसे में एक बेहतरीन और वाइल्‍ड मेकअपक लुक चाहते हैं, तो आप ट्रेंड मे चल रहे इस लुक को आजमा सकते हैं। हम यहां हैलोवीन मेकअप ट्राई कर सकते हैं। यह आपको एक अच्‍छा लुक देने में मदद कर सकता है। हां मगर ये आई मेकअप करना थोड़ा सा मुश्किल और देखने में डरावना हो सकता है।

इसके अलावा, अगर आपकी मेकअप स्किल्‍स अच्‍छी नहीं हैं, तो आप यहां आसान स्‍टेप्‍स के साथ हैलोवीन मेकअप ट्राई करें। इसे आप अपने स्‍पोकली आउटफिट के साथ एक बेहद स्‍टाइलिश स्‍मोकी आई लुक देकर अच्‍छा लुक पा सकती हैं। आइए यहां हम आपको इसका स्‍टेप-टू-स्टेप गाइड बताते हैं।
हैलोवीन स्‍पेशल मेकअप
सामग्री:
हैलोवीन मेकअप करने का तरीका:
स्‍टेप 01: सबसे पहले आप एक कॉटन बॉल ले और क्‍लींजर की मदद से अपनी आंखों बंद करके साफ करलें। ताकि पुराना मेकअप रह न जाए। इसके बाद आप अपनी आंखों और चेहरे पर बेस मेकअप लगाएं। जिसमें आपका कंशीलर और फाउंडेशन शामिल हो सकता है। एक बार जब आप बेस मेकअप लगा लें, फिर आप अपने स्‍पॉटलाइट आई शैडो पैलेट में स्मोकिन ग्लैम से ब्‍लैक आईशैडो का उपयोग करें। आपने स्‍मोकी आई मेकअप देखा होगा, बस आपको इस स्‍टेप में कुछ ऐसा ही करना है।
स्‍टेप 0२: अब इतना करने के बादद आप अपनी ऊपर व नीचे की आईलिड पर ब्‍लैक कलर का आईशैडो लगाएँ। ऐसा करने के बाद आप निचली आईलिड को हल्‍का थपथपाएं, ताकि उसे के साथ बोल्‍ड और अलग सा लुक दिया जा सके।
स्‍टेप 03 : अब आप अपना डीप ब्‍लैक काजल लें और अपनी आंखों पर अप्‍लाई करें। बेहतर होगा कि आपका काजल वाटरप्रूफ हो, इसके अलावा, आप चाहें, तो ब्‍लू काजल भी ट्राई कर सकते हैं। लेकिन ब्‍लैक काजल ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा। इससे आपको कोहल-रिमिम आई लुक पाने में मदद मिलेगी।
स्टेप 04: इसके बाद सबसे आखिरी स्‍टेप है, जिसमें आपको अपनी आंखों के साथ कुछ कारिस्‍तानी करनी होती है। इसके लिए आप एक हल्‍के पिंक या रेड या फिर सिल्‍वर शेड में कुछ ग्लिटर लें। इसके बाद आप इस ग्लिटर को प्राइमर के साथ मिलाएं। अब जब इतना कर लें, तो आप इसे अपने थपथपाएं। ऐसा आप पहले ऊपर के आईलिड में करें और फिर नीचे के आईलिड में करें। यह आपको एक अलग ही लुक देगा।
मेकअप लड़कियों का एक गहना है, जिसे यदि सही से पहना या किया जाए, तो वह आपकी सुंदरता को और अधिक निखार देता है। लेकिन हां, अगर वही मेकअप खराब हो जाए, तो यह आपकी सुंदरता को बिगाड़ने में भी देर नहीं लगाता। इसलिए आप कोई भी नया मेकअप करने से पहले उसका एक ट्रायल जरूर कर लें।
नोट: हालांकि हो सकता है कुछ लोगों को ये आई मेकअप पसंद न आए, लेकिन यह हैलोवीन आई मेकअप काफी ट्रेंड में है। इसलिए आप इस मेकअप को करने से पहले इसके बारे में अच्‍छे से जान लें। जैसे यह कैसा लुक देता है और कैसी ड्रेस के साथ परफेक्‍ट जाता है आदि।

अन्य समाचार